रांची, नवम्बर 22 -- खूंटी, संवाददाता। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल में शनिवार को सीएससी बी ने सीएफसी ए को 19 रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएससी बी ने निर्धारित 30 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाए। टीम की ओर से आदित्य कारण माझी ने शानदार 154 रनों की पारी खेली, जबकि अनिकेत कुमार गुप्ता ने 62 रन जोड़े। गेंदबाजी में सीएफसी ए के ओम कुमार और सैफ अंसारी ने एक-एक विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएफसी ए की टीम 30 ओवर में चार विकेट पर 241 रन ही बना सकी। सैफ अंसारी ने 77, नवदीप सिंह ने 66, अक्षित कुमार ने 23 और सूरज गोप ने 18 रन का योगदान दिया। सीएससी बी की ओर से गेंदबाजी में अभिनव कुमार, विशाल कुमार और अनिकेत कुमार गुप्ता ने एक-एक विक...