चतरा, दिसम्बर 11 -- प्रतापपुर निज प्रतिनिधि सीएससी प्रतापपुर में गुरुवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कई विद्यालयों के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और मुफ्त में दवाइयां दी गई। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए एक बड़ा और व्यवस्थित प्रयास था जो बीमारियों की जल्दी पहचान और मुफ्त में इलाज पर केंद्रित था। सीएससी प्रतापपुर के प्रभारी डाक्टर कुमार संजीव ने इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम भारत सरकार का एक कार्यक्रम था जो जन्म से 18 साल तक के बच्चों के जन्मजात विकार बीमारियां कमियां और विकलांगता 4डी जैसी स्वास्थ्य समस्याओं का पता लगाने और उनका इलाज करने के लिए शुरू किया गया था ताकि उन्हें शुरुआती पह...