हल्द्वानी, जून 7 -- हल्द्वानी, संवाददाता। नए श्रम कार्ड बनवाने के इच्छुक श्रमिकों को अब कॉमन सर्विस सेंटर की जगह सीधे श्रमिक सुविधा केंद्रों पर जाना होगा। श्रम विभाग ने नए श्रमिक कार्ड के लिए सीएससी के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को बंद कर दिया है। यह निर्णय हाल ही में देहरादून में आयोजित श्रमिक बोर्ड की बैठक में लिया गया है। जिसके बाद अब नये कार्ड के आवेदन के लिए श्रमिकों को विभाग की ओर से संचालित केंद्र पर ही जाना होगा। अब तक श्रमिक नए कार्ड के लिए सीएससी से भी आवेदन कर सकते थे, जिससे उन्हें गांव या कस्बे में ही सुविधा मिल जाती थी। लेकिन नए निर्देशों के तहत अब यह विकल्प हटा दिया गया है। श्रम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में जिले में श्रमिक सुविधा केंद्रों की संख्या कम थी। इसकी पूर्ति के लिए सीएचसी से श्रम कार्ड आवेदन की सुविधा दी...