मधेपुरा, जुलाई 31 -- पुरैनी, संवाद सूत्र।अंचल कार्यालय परिसर में बुधवार को जमीन से संबंधित समस्याओं का हल करने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन अंचलाधिकारी विद्यानंद झा, बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव ने किया। मौके पर सीओ विद्यानंद झा ने कहा कि अब कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से जमीन से संबंधित परिमार्जन, दाखिल खारिज, भू लगान आदि कार्य किया जाएगा। यहां भू-लगान का भुगतान, दाखिल खारिज के लिए आवेदन, मापी, परिमार्जन, एलपीसी सहित जमीन से संबंधित सभी प्रकार के आवेदन किए जा सकेंगे। इसके अलावा वाद दायर करने और भू-अभिलेखों की अभिप्रमाणित कॉपी भी उपलब्ध कराने की सुविधा मुहैया करायी जाएगी। बीस सूत्री के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव ने कहा इस केंद्र के माध्यम से आम लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। मौके पर बीडीओ अमरेंद्र कुमार, ...