गुड़गांव, अगस्त 4 -- गुरुग्राम। जिले के सभी सीएससी केंद्रों पर दी जा रही विभिन्न सरकारी सेवाओं की कॉमन ब्रांडिंग और रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए गया हैं। ऐसा नहीं करने वाले केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई होगी। डीसी अजय कुमार ने कहा कि नागरिकों की सुविधा के लिए जरूरी सेवाओं जैसे विवाह पंजीकरण, रिहायशी प्रमाण पत्र, बीसी, ओबीसी प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र सहित अन्य सेवाओं का लाभ लेने के लिए सीएससी केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसके लिए सरकार की ओर से सरकारी फीस निर्धारित की गई। ऐसे में जिले के 265 नागरिक निर्धारित फीस के तहत समयबद्ध तरीक़े से विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ ले सके। इसके लिए सभी केंद्रों पर रेट लिस्ट चस्पा करना अनिवार्य है। सीएससी ज़िला प्रबंधक विकास पुनिया ने बताया कि सरकार की अंत्योदय उत्थान की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के लिए...