गुड़गांव, जून 25 -- गुरुग्राम। जिला के 265 सीएससी केंद्रों (कॉमन सर्विस सेंटर) पर दी जा रही विभिन्न सरकारी सेवाओं की रेट सूची लगाने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे जागरूक हो सके। सरकार की ओर से निर्धारित से फीस लोगों से वसूल नहीं किया जा सके। इसकी जांच करने पर फीस सूची नहीं मिलने पर कार्रवाई होगी। केंद्रों पर यह मिलती है सुविधाएं: सीएससी केंद्रों पर लोगों की विभिन्न सेवाओं की सुविधा दी जाती है। इसमें विवाह पंजीकरण, रिहायशी प्रमाण पत्र, बीसी, ओबीसी प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र समेत अन्य सेवाएं सीएससी केंद्र पर मिलते हैं। इसके लिए सरकार द्वारा सरकारी फीस निर्धारित की गई। ऐसे में जिला के सभी लोग निर्धारित फीस के तहत समयबद्ध तरीके से विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ ले सके। इसके लिए सभी केंद्रों ...