मोतिहारी, अगस्त 21 -- तुरकौलिया। थाना क्षेत्र के कवलपुर टावर के समीप स्थित एसबीआई के सीएसपी में बुधवार सुबह करीब 11 बजे तीन अपराधियों ने कैश लूटने का प्रयास किया। इस दौरान संचालक रामपुकार साहनी अपराधियों से भिड़ गए। इस पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फयारिंग शुरू कर दी। गोली रामपुकार की बांह में लगी है। सीएसपी में खाता खुलवाने वहां बैठी दो महिलाएं काउंटर का शीशा टूटकर लगने से जख्मी हो गईं। पुलिस ने मौके से आधा दर्जन खोखा बरामद किया है। जख्मी सीएसपी संचालक कवलपुर गांव के वार्ड-13 निवासी रमाशंकर सहनी के पुत्र को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जख्मी महिला कवलपुर के अमेरिका साहनी की पत्नी किरण देवी व हरेंद्र महतो की पत्नी गायत्री देवी को तुरकौलिया सीएचसी में भर्ती कराया गया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने सदर डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है...