बेगुसराय, जुलाई 1 -- मंसूरचक, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव स्थित यूको बैंक के सीएसपी (कस्टमर सर्विस प्वाइंट) संचालक सीमावर्ती बछवाड़ा थाना क्षेत्र के भीखमचक गांव निवासी अरविंद कुमार भवानीपुर गांव में रामबालक पंडित के मकान में सीएसपी चलाते हैं। नित्य की तरह सोमवार को अपने सीएसपी पर आये और रुपये भरे बैग रखकर झाड़ू लगाने लगे। इसी बीच एक बाइक पर सवार तीन अपराधी वहां पहुंचे और पिस्तौल की नोंक पर बैग लेकर भागने लगे। अरविंद कुमार ने साहस का परिचय देते हुए अपराधी के पीछे हल्ला करते दौड़ने लगे। शोर सुनकर जुटे ग्रामीणों ने भाग रहे एक अपराधी को रुपये भरे बैग सहित पकड़ लिया। उक्त बैग में दो लाख दस हजार रुपए थे। जबकि, दो अपराधी बाइक लेकर फरार हो गये। घटना की सूचना मंसूरचक पुलिस को दी गई। घटनास्थल पर पहुंचकर थानाध्यक्ष अमित कांत, कविता ...