मुजफ्फरपुर, जनवरी 13 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मोतीपुर थाना से महज 200 गज की दूरी पर शशि बाबू चौक के समीप मंगलवार को एक महिला से 20 हजार रुपये की छिनतई की गई। महिला सीएसपी से पैसे निकासी के बाद रुपये मिला रही थी। तभी घटना को अंजाम देकर बदमाश मोतीपुर बाजार की ओर भाग निकला। पीड़िता सरस्वती देवी ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ थाने में शिकायत दी। पुलिस ने इसे छीनतई की घटना न मानकर इसे कागज का बंडल देकर रुपये ठगने का मामला बता रही है। पीड़ित महिला मोतीपुर थाना क्षेत्र के कोदरकट्टा निवासी ध्रुव सहनी की पत्नी है। उसने बताया कि लोन भरने के लिए उसे पैसों की जरूरत थी। उसने बैंक ऑफ बरोदा के महमदपुर बलमी शाखा से 10 हजार रुपये निकले। फिर मोतीपुर को-ऑपरेटिव बैंक के समीप एक सीएसपी केंद्र से भी 10 हजार रुपये निकाले। दोनों पैसों को गिन रही थी। उसी समय ए...