बिहारशरीफ, अक्टूबर 3 -- नालंदा थाना क्षेत्र के सारिलचक मोड़ के पास हुई घटना नालंदा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के सारिलचक मोड़ के पास गुरुवार को दो बदमाश सीएसपी सेंटर से रुपये से भरा थैला लेकर भाग गये। थैले में 15 हजार रुपये रखे थे। बाइक सवार दोनों बदमाश नाबालिग बताये जाते हैं। यूनियन बैंक के सीएसपी सेंटर संचालक स्टेलिन ने प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि दो नाबालिग लड़के रुपये निकालने के लिए आये थे। सरवर डाउन रहने के कारण रुपये नहीं निकले तो दोनों चले गये। थोड़ी देर बाद वे अपना स्टेबलाइजर बनवाने के लिए पास के दुकान गये थे। तभी एक लड़का सेंटर से थैला लेकर भागने लगा। दूसरा बदमाश सड़क पर बाइक स्टार्ट कर खड़ा था। दोनों बाइक पर बैठकर भाग गये। पास में ही पूजा पंडाल के पास पुलिस भी थी। हालांकि, तेज आवाज में बज रहे गीत के कारण ...