अररिया, मई 18 -- एक युवक गिरफ्तार, गिरफ्तार युवक के पास से लूट के 14,500 रुपये बरामद। नौ मई को सीएसपी संचालक को गोली मारकर लूटी गयी थी 1.10 लाख रूपये रानीगंज-अररिया मार्ग में डाकबंगला चौक के समीप हुई थी लूट रानीगंज। एक संवाददाता। रानीगंज पुलिस ने बीते नौ मई को रानीगंज-अररिया मार्ग पर डाकबंगला चौक के समीप गीतवास के सीएसपी संचालक परवेज आलम को गोली मारकर हुई लूट मामले का उद्भेदन कर लिया है। इस घटना में रानीगंज पुलिस ने रानीगंज थाना क्षेत्र के पचीरा पंचायत के कजरा नवटोलिया टोला निवासी रविन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार बदमाश रविन्द्र कुमार के पास से पुलिस ने लूट की 14 हजार पांच सौ रुपये भी बरामद किये हैं। रानीगंज थानाध्यक्ष रवि रंजन ने बताया कि सीएसपी संचालक परवेज आलम से लूट मामले में पचीरा कजरा से रविन्द्र...