मुजफ्फरपुर, जून 14 -- औराई। एक संवाददाता। बागमती तटबंध पर गुरुवार को 7.5 लाख रुपए की लूट मामले में सीएसपी संचालक टुनटुन साह ने थाना में केस दर्ज कराया है। इसमें शिवचंद्र सहनी उर्फ पकौड़ी सहनी को नामजद और तीन अज्ञात को आरोपित किया है। थानेदार राजा सिंह ने बताया कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। उन्होंने बताया कि वारदात में प्रयुक्त काले रंग की बाइक पकौड़ी सहनी की सास मीरा देवी के नाम से है। उन्होंने बताया कि पकौड़ी सहनी की पूर्व के भी कई मामलों में तलाश है। आसपास के थानों से भी संपर्क कर उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई है साथ ही रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जा रही है। सभी आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि नयागांव में हथिय...