बेगुसराय, सितम्बर 13 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। मटिहानी थाना क्षेत्र के बाबा स्थान खरीदी मोड़ के समीप सीएसपी संचालक से 3.29 लाख रुपये नगर, लैपटॉप समेत अन्य सामान लूट मामले में पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस हत्थे चढ़े लुटेरों में तेघड़ा थाना के मरसैती गांव निवासी नरेश राय का पुत्र अमित कुमार, लाखो थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी बुधो राय का पुत्र बबलू महतो उर्फ अखिलेश कुमार व जगदीशपुर गांव के ही स्व. बीनो राय का पुत्र कुंदन महतो का नाम शामिल है। पुलिस ने इन लुटेरों के पास से नगद 31,800, एक बाइक, कपड़ा, लूटा गया लैपटॉप वाला बैग, वादी का आईकार्ड, पीएनबी का चेकबुक एक वैल्यूम, पीएनबी का एक पासबुक, एक देसी कट्टा व दो गोलियां बरामद की है। लुटेरों ने पुलिस के समक्ष लूटकांड में अपनी-अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए परत दर परत...