सीवान, मई 8 -- आंदर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के जयजोर गांव निवासी सीएसपी संचालक रमेश प्रसाद चौरसिया ने मंगलवार को आवेदन देकर बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। आवेदन में बताया है किह सोमवार की संध्या आंदर बाजार स्थित एसबीआई मुख्य ब्रांच से चेक के माध्यम से 1.80 हजार रुपया निकालकर ई रिक्शा से अपने सीएसपी के पास उतरकर जा रहा रहा था। उसी दौरान बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधी आये और बैग में रखा हुआ रुपया लेकर फरार हो गए। मेरे हल्ला करने पर मेरा पुत्र उपेंद्र प्रसाद चौरसिया व अन्य ग्रामीण अपराधियो को पकड़ने के लिए पीछा किया। लेकिन अपराधी भाग निकलें।थानाध्यक्ष पप्पन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अपराधियों की पहचान की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...