मोतिहारी, जुलाई 26 -- रामगढ़वा, एक संवाददाता। स्टेट बैंक रामगढ़वा से शुक्रवार को ले जा रहे पखनाहिया के सीएसपी संचालक सुनील कुशवाहा से करीब 5 लाख रुपये लूटने का प्रयास कर रहे दो लुटेरों को सीएसपी संचालक व ग्रामीणों और रामगढ़वा पुलिस ने एक ईंख के खेत से देशी बंदूक व एक पल्सर बाइक के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है । दोनों अपराधी जिले के अरेराज पुलिस अनुमंडल के नवादा गांव निवासी व मटियरवा गांव निवासी बताए जाते हैं । हालांकि पुलिस ने नाम बताने से परहेज करते हुए उसे पूछताछ के लिए मोतिहारी भेज दिया है । इस संबंध में सीएसपी संचालक सुनील कुशवाहा ने बताया कि वे शाम में स्टेट बैंक से करीब पांच लाख रुपया लेकर अपने सीएसपी में जा रहा था । तभी शाम में बन्धु बरवा व पखनहिया सड़क मार्ग पर पूर्व से बैठे दो बाइक पर चार अपराधियों ने पीछा कर बैग को ...