गिरडीह, जुलाई 10 -- बगोदर। बगोदर थाना क्षेत्र के धरगुल्ली के सीएसपी संचालक से दस दिन पूर्व हुई लूटपाट की घटना का बगोदर पुलिस ने उद्भेदन करने में सफलता पाई है। पुलिस ने लूट की राशि एवं लूट में प्रयुक्त बाइक के साथ एक लूटेरा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लूटेरा का नाम रोहित मंडल है तथा वह सरिया थाना क्षेत्र के परसिया का रहनेवाला है। बुधवार को बगोदर थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ धनंजय कुमार राम ने पूरे मामले की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि लूटपाट की घटना का उद्भेदन के लिए एसपी के निर्देश पर छापेमारी टीम का गठन किया गया था। एसडीपीओ उस टीम का खुद नेतृत्व कर रहे थे। छापेमारी के दौरान पुलिस को इस बात की जानकारी हुई कि परसिया के रहनेवाले 32 वर्षीय रोहित मंडल सहित अन्य का इस घटना में हाथ है। मोबाइल लोकेशन के अलावा गिरफ्तार लूटेरा...