धनबाद, जुलाई 26 -- धनबाद ईस्ट बस्ताकोला में सीएसपी संचालक लूटकांड में धनसार पुलिस ने मोबाइल लोकशेन के आधार पर जामताड़ा से आकाश रवानी को पकड़ा है। उससे पुछताछ की जा रही है। आकाश सीआईएसएफ जवान पर हमला कर घायल कर देने सहित कई मामले में वारंटी भी है। वह पूर्व मे चांदमारी कांटाघर के पास रहता था। इसके बाद वह सरायढेला थाना क्षेत्र सुगियाडीह मे रहने लगा। पांच दिन पूर्व भी धनसार पुलिस ने आकाश की तलाश में सुगियाडीह मे छापेमारी की थी, जहां से वह फरार हो गया था। इसके बाद उसे मोबाइल लोकशेन के माध्यम से जामताड़ा से धर दबोचा। हालांकि पुलिस की पूछताछ में उसने ज्यादा कुछ नहीं बताया। मालूम हो कि दस दिन पूर्व जोड़ाफाटक स्थित सीएसपी संचालक अशोक यादव 7.50 लाख लेकर अपने घर जा रहा थे। तभी नकाबपोश अपराधियों ने उनके घर के पास पिस्टल सटाकर रुपए लूट लिए थे।

हिंदी हिन्...