समस्तीपुर, सितम्बर 11 -- मोरवा। मोरवा प्रखंड क्षेत्र के हरपुर भिंडी निवासी बैजनाथ साह के पुत्र सीएसपी संचालक राजकुमार साह के साथ बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। इस मामले में पीड़ित ने ताजपुर थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। आवेदन में उसने बताया है कि मंगलवार की शाम वह बैंक से राशि निकालकर कुछ सामान खरीदारी करने के बाद अपने घर लौट रहा था। पैसा उसने डिग्गी में रखा था। इसी क्रम में निकसपुर कॉलेज और पेट्रोल पंप के बीच चार की संख्या में आए बाइक सवार बदमाशों ने पिस्तौल का भय दिखाकर उसे गाड़ी से गिरा दिया एवं पैसा लूट कर हरपुर भिंडी की ओर भाग निकले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...