देवघर, अक्टूबर 29 -- चितरा। चितरा-दुलदुली मोड़ मुख्य अवस्थित जमनीटांड़ गांव के समीप गत 26 अक्टूबर को सीएसपी संचालक के पुत्र से दिनदहाड़े नकदी छिनतई मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर उद्भेदन करने का दावा किया है। साथ ही 14 हजार रुपए नकद व लूटकांड में उपयोग की गयी दो बाइकें भी पुलिस ने बरामद कर ली है। मंगलवार को चितरा थाना में सारठ एसडीपीओ रंजीत कुमार लकड़ा ने इंस्पेक्टर संतोष कुमार गुप्ता व थाना प्रभारी विकाश कुमार पासवान की मौजूदगी में कांड का खुलासा किया। लूटकांड का खुलासा करते हुए बताया कि एसबीआई सीएसपी संचालक सिद्धार्थ कुमार जब एटीएम से रुपए की निकासी कर वापस दिग्घी लौट रहा था, उसी बीच जमनीटांड़ में सुनसान जगह पर घात लगाए तीन अपराधी अफजल अंसारी, पिता- सिकंदर अंसारी, जमनीटांड़, इस्माइल अंसारी, पिता- रुस्तम अंसारी, तुलसीडाबर व अरविंद कुम...