हाजीपुर, जून 30 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र पातेपुर थाना क्षेत्र के महुआ ताजपुर मुख्य मार्ग पर एसएच-49 पर बाजितपुर गर्ल स्कूल के पश्चिम बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी संचालक से पचास हजार रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस मामले की छानबीन में जुटी। मिली जानकारी अनुसार पातेपुर थाना क्षेत्र के महुआ ताजपुर मुख्य मार्ग पर बाजितपुर गांव में पिस्टल के बल पर बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी संचालक से लूट लिया। घटना सोमवार करीब चार बजे की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार सोमवार को शाम करीब चार बजे सीएसपी संचालक तिसिऔता थाना क्षेत्र तिसिऔता गांव निवासी हरिश्चंद्र राम, पिता स्व.लालदेव राम ने बाजितपुर बैंक ऑफ इंडिया के शाखा से पैसा निकासी कर जा रहा था। रास्ते में पीछा करते आए दो और तीन की संख्या में आए बाइ...