बेगुसराय, नवम्बर 25 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। गढ़हरा थाना क्षेत्र के राजवाड़ा स्थित साइबर वर्ल्ड नामक साइबर कैफे में संचालित बैंक ऑफ बड़ौदा से जुड़े सीएसपी के कार्यालय में मंगलवार को दिनदहाड़े लूटपाट की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार दिन के करीब सवा 12 बजे दो बाइक पर सवार होकर पहुंचे कुल पांच नकाबपोश सशस्त्र अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। बताया जाता है कि सभी बदमाशों ने कार्यालय में घुस कर वहां सीएसपी में जमा करने के लिए रखी ठेकेदार द्वारा दी गई रकम 50 हजार, पूर्व से एक गल्ला में रखे 40 हजार रुपए और दूसरे गल्ला में रखे सात हजार रुपए यानी करीब एक लाख कैश लूट लिया। वहां रखे दो कीमती मोबाइल सेट व कुछ डिजिटल सिग्नेचर आइटम भी लेकर अपराधी चलते बने। सभी बदमाश बाइक से राजवाड़ा 61 नम्बर रेलवे गुमटी के पास से जाने वाली ...