सासाराम, अप्रैल 30 -- करगहर, एक संवाददाता। बड़हरी थाना क्षेत्र के खखड़ा गांव में स्थित सीएसपी की संचालिका से अपराधियों द्वारा चार लाख रुपए लूट लिए। घटना बुधवार को उसे समय घटी जब संचालिका रुपए लेकर धर्मपुरा स्थित पीएनबी शाखा में जमा करने जा रही थी। इस बीच बाइक सवार सशस्त्र अपराधियों ने हथियार के बल पर रुपए से भरा बैग लूट कर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि संचालिका पुनीता कुमारी स्कूटी से खखड़ा-धर्मपुरा पथ से पीएनबी शाखा धर्मपुरा में चार लाख रुपए जमा करने के लिए जा रही थी। इसी बीच बड़हरी थाना क्षेत्र की सीमा पर संचालिका का पीछा कर रहे दो बाइक सवार अपराधियों ने स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे वह अनियंत्रित होकर गिर पड़ी। जब तक वह खड़ा होने का प्रयत्न करती। अपराधियों ने हथियार के बल पर रूपये से भ...