बांका, दिसम्बर 27 -- बांका,निज संवाददाता। शुक्रवार शाम को बांका टाउन थाना क्षेत्र के मुडाहारा स्टेशन के समीप कर्मा पंचायत के उपमुखिया सह सीएसपी संचालक राजेश कुमार चौधरी को दो नकाबपोश बदमाशों ने चाकू और पिस्टल से हमला करते हुए नगद ढाई लाख रुपया छीन लिया। जख्मी हालत में ही भतकुंडी गांव निवासी सीएसपी संचालक राजेश चौधरी ने अपने मित्र और मुखिया प्रतिनिधि पिंटू सिंह को मामले की जानकारी फोन कर दी। जिसके बाद सभी घटनास्थल पर पहुंचकर उन्हें ईलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। जहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर विक्रम सत्यार्थी ने जख्मी का प्राथमिक उपचार कर एक्स रे आदि कराया। डॉक्टर विक्रम सत्यार्थी ने बताया कि बदमाशों ने दाहिने ओर गर्दन पर किसी धारदार हथियार से वार कर जख्मी किया है,जो कुछ गहरा होने की वजह से नस कट गया है इसलिए खून बहना बंद नहीं हो रहा था। स्...