मुजफ्फरपुर, जून 15 -- औराई, एसं। नयागांव में सीएसपी संचालक लूटकांड में शामिल चार अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तलाश तेज कर दी है। मुख्य आरोपित शिवचंद्र सहनी उर्फ पकौड़ी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि मामले में दो की गिरफ्तारी हो चुकी है। अब तक पैसा बरामद नहीं हो सका है। अन्य अभियुक्तों की भी जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी। नयागांव से भरथुआ तक बागमती तटबंध पर पुलिस की पैनी नजर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...