गढ़वा, नवम्बर 3 -- मेराल। थानांतर्गत विकताम पंचायत के बसरिया गांव निवासी नागेंद्र पासवान के पत्नी संगीता देवी ने सीएसपी संचालक रोहित कुमार कुशवाहा पर फर्जी तरीके से राशि निकालने का गंभीर आरोप लगाया है। उक्त संबंध में संगीता ने सोमवार को थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है। भुक्तभोगी संगीता ने बताया कि सास की तबीयत खराब होने पर सीएसपी संचालक रोहित कुमार के पास पैसा निकासी करने के लिए गई थी। वहां पर संचालक को दो हजार रुपए निकासी के लिए कहा लेकिन उसने उसके खाते से तीन हजार रुपए की निकासी कर ली। बैंक जाने पर उक्त निकासी का पता चला। उसके बाद सीएसपी संचालक से शिकायत की तो उसने इनकार कर दिया। उसके बाद उसने थाना पहुंच लिखित शिकायत की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...