पाकुड़, अप्रैल 26 -- पाकुड़। प्रतिनिधि सीएसपी संचालक द्वारा जालसाजी कर 7400 रुपया निकासी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर पीड़िता ने मालपहाड़ी थाना में सीएसपी संचालक के अलावे छह नामजद व 10 से 12 अज्ञात के खिलाफ एकमत होकर मारपीट, गाली गलौज व छेड़खानी का आरोप लागया है। मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र के पिरलीपुर गांव निवासी पिंकी दासी ने आवेद देकर कहा कि अकाउंट से सीएसपी संचालक उदय रविदास ने जालसाजी करते हुए पैसा की निकासी किया है। पैसा निकासी करने की बात कहने पर सीएसपी संचालक उदय रविदास के साथ एक दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...