मुजफ्फरपुर, मई 20 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी सीएसपी संचालक राजीव कुमार (28) दो दिनों से गायब है। वह गांव निवासी रामबली सिंह का पुत्र है। वह घर पर ही एसबीआई का सीएसपी चलता है। उसकी मां बबली देवी ने मंगलवार शाम को सकरा थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि सोमवार को वह घर से एसबीआई शाखा सकरा जाने के लिए निकला था। शाम तक वह वापस नहीं आया। रात करीब साढ़े नौ बजे फोन से बात की तो बताया कि आज नहीं आएगा। अपने एक दोस्त के साथ उसके घर पर रहेगा। इसके बाद से उसका मोबाइल बंद है। सकरा पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...