मोतिहारी, फरवरी 13 -- पहाड़पुर,निज संवाददाता। थाना क्षेत्र में चल रहे बैंक,सीएसपी संचालक,बैंक मैनेजर,पेट्रोल पंप मालिकों व आभूषण दुकानदारों के साथ सुरक्षा के मुद्दे पर गुरुवार को थाना परिसर में थानाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार ने बैठक कर सुरक्षा को लेकर कई निर्देश दिए। इस दौरान थानाध्यक्ष ने बैंक व सीएसपी संचालक कैस काउंटर पर लोहे का ग्रील लगाना,सीसीटीवी में आस पास और सड़क का पूरा एरिया कवर होना चाहिए। हार्डडिस्क स्टोरेज क्लाउड में भी रखना है ताकि हार्ड डिस्क नहीं रहने पर भी डाटा रिकवरी किया जा सके। अनिवार्य रूप से बैंक व सीएसपी में अलार्म रखना सहित कई आवश्यक निर्देश दिया। कहा कि कैस मोमेंट के समय पुलिस को सूचित करें। वहीं पेट्रोल पंप मालिकों को नोजल मैन को अपने पास दस हजार से अधिक कैस नहीं रखने,रात को नाइट गार्ड रखना आदि कई निर्देश दिए। सभी सीएस...