अररिया, मार्च 14 -- रानीगंज बस स्टैंड के समीप की घटना। पीड़ित सीएसपी संचालक ने रानीगंज थाना में दिया आवेदन। रानीगंज। एक संवाददाता। रानीगंज बस स्टैंड के समीप से एक सीएसपी संचालक की बाइक की डिक्की से एक लाख रुपये उड़ाने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर पीड़ित सीएसपी संचालक जगता निवासी भवेश यादव ने रानीगंज थाना में आवेदन दिया है। पीड़ित सीएसपी संचालक भवेश यादव ने बताया कि वे 12 मार्च ( बुधवार) को दिन के करीब दो बजे एसबीआई शाखा रानीगंज से एक लाख रुपये की निकासी की। सौ की गद्दी थी। पैसे को पोलोथिन में डालकर बाइक की डिक्की में रख दिये। इसके बाद सीएसपी दुकान के सामने बाइक लगाकर पानी पी रहे थे, उसी क्रम में अज्ञात चोर डिक्की तोड़कर चोरी कर लिया। उसी समय से खोजबीन किया लेकिन कोई पता नहीं चला। इधर मामले को लेकर रानीगंज थानाध्यक्ष रवि रंजन ने बताया क...