देवघर, अक्टूबर 27 -- चितरा। चितरा थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर को अपराधियों ने बेखौफ होकर दिनदहाड़े एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। जमनीटांड़ गांव के समीप तीन बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने सीएसपी संचालक के पुत्र से 20 हजार रुपए छीन लिए और दुलदुली मोड़ की ओर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार दिग्घी गांव निवासी सीएसपी संचालक शंकर महतो के पुत्र सिद्धार्थ कुमार अपने स्टाफ सूरज कुमार के साथ बाइक से चितरा स्थित एसबीआई एटीएम पहुंचे थे। दोनों ने वहां से कुल 73 हजार रुपए की निकासी की। वापसी के दौरान जैसे ही वे जमनीटांड़ गांव के समीप पहुंचे, तभी पीछे से तीन बाइक पर सवार अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक किया और हथियार के बल पर 20 हजार रुपए लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी तेज रफ्तार में दुलदुली मोड़ की दिशा में भाग निकले। घटना के बाद दोनों पी...