बगहा, मई 20 -- बेतिया , हिंदुस्तान संवाददाता। लौरिया के पराउटोला निवासी सीएसपी संचालक उदय प्रकाश कुशवाहा को झांसा देकर कतिपय लोगों ने उसके बैंक खाता में 50 हजार रुपये मंगा लिया। उदय ने रुपए को अन्य चार लोगों के खाता में ट्रांसफर किया। जिसके बाद सीएसपी संचालक समेत सभी का बैंक खाता होल्ड हो गया है। मामले में उदय प्रकाश कुशवाहा ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। उदय प्रकाश कुशवाहा ने एफआईआर में बताया है कि वे लौरिया के ब्लॉक चौक पर सीएसपी का संचालन करते हैं। कुछ दिन पूर्व दो अज्ञात व्यक्ति उनके दुकान पर आए और मजबूरी बताकर उनके पे फोन नंबर पर 50 हजार रुपये मंगाए। उनसे नकद रुपये लेकर वे वापस चले गए। इसके कुछ दिन बाद बैंक से उन्हें पता चला की उनके खाता में साइबर फ्रॉड का पैसा आया है। इस कारण उनका बैंक खाता होल्ड कर दिया गया है। उदय प्रकाश न...