आरा, फरवरी 18 -- बहोरनपुर हत्याकांड -पुलिस की लगातार दबिश के कारण लाइनर ने मंगलवार को कोर्ट में किया समर्पण -बहोरनपुर में तीन अप्रैल की शाम सीएसपी संचालक की हत्या कर लूट लिये गये थे चार लाख रुपए -लूट के रुपये के साथ शूटर सहित पांच अपराधी पहले ही भेजे गये हैं जेल आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के बहोरनपुर में सीएसपी संचालक धर्मेंद्र कुमार राय की हत्या और लूटकांड के मुख्य लाइनर ने सरेंडर कर दिया है। पुलिस की लगातार दबिश के कारण वांछित लाइनर ने मंगलवार को आरा कोर्ट में समर्पण किया। वह यूपी के बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के चक्की नवरंगा गांव निवासी विकास ठाकुर है। एसपी राज की ओर से इसकी पुष्टि की गयी है। एसपी ने बताया कि पुलिस की दबिश के कारण मुख्य लाइनर विकास ठाकुर ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। एसपी की ओर से बताया गया कि हत्या और ...