मुजफ्फरपुर, जून 18 -- औराई, एक संवाददाता। आलमपुर सिमरी पंचायत के सिमरी चौक पर बुधवार की सुबह 11.30 बजे एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक शिशिर कुमार को बातों में उलझा कर बदमाशों ने डिक्की से 80 हजार रुपए उड़ा लिये। मामले को लेकर सीएसपी संचालक ने थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह औराई एसबीआई से ग्राहकों के लिए 80 हजार की निकासी कर बाइक की डिक्की में रखकर जा रहे थे। ग्राहक सेवा केंद्र पहुंचकर ताला खोल रहे थे। इसी दौरान दो बाइक से बदमाश आए। एक बदमाश सामने से आकर घेर लिया और यूपीआई से फोन पर पैसा ट्रांसफर करने की बात करने लगा। बात करने के दौरान एक बदमाश बाइक की डिक्की से पैसा से भरा थैला निकाल कर भाग गया। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद है। सीएसपी संचालक ने बताया कि आठ मई 2021 को 4,15,000 हजार रुपए की छिनतई हुई थी। इधर, दार...