जमुई, सितम्बर 21 -- झाझा । निज संवाददाता सीएसपी संचालकों से फिर एक बार लूट की घटना सामने आई है। करीब 14 लाख रूपए की लूट की इस बड़ी वारदात को बदमाशों ने शुक्रवार की शाम झाझा-बोड़वा रोड पर स्थित विख्यात नागी पक्षी आश्रयणी के समीप कारापत्थर नामक जगह पर अंजाम दिया था। कार पर सवार हथियारबंद बदमाशों द्वारा उक्त वारदात को आम आवाजाही वाली सड़क पर सरेशाम व सरेआम अंजाम दिया गया था। बदमाशों ने इस दौरान पीड़ितों को भयभीत करने व उन पर अपनी पकड़ बनाने को ले फायरिंग भी की थी। झाझा के करहरा निवासी सीएसपी संचालक राजेश बर्णवाल ने बताया कि वारदात के वक्त अपनी कार में वे एवं सुभाष यादव नामक एक अन्य सीएसपी संचालक था। बताया कि उनके पास उनके अलावा उनके चचेरे भाई अमित बर्णवाल,मुन्ना एवं सुभाष यादव नामक चार सीएसपी के करीब सोलह लाख रूपए थे। किंतु पीड़ितों एवं पुलिस दोनो...