हरिद्वार, दिसम्बर 12 -- भारतीय स्टेट बैंक के दो सीएसपी संचालकों पर 12 लाख रुपये के गबन का मुकदमा दर्ज हुआ है। ऑक्सीजन सर्विसेज इंडिया कंपनी की तहरीर पर सिडकुल थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की। एसओ नितेश शर्मा के अनुसार, इस कंपनी के प्रतिनिधि संदीप कुमार ने आरोप लगाया कि सीएसपी संचालक विपिन कर्णवाल और मनीषा ने दिसंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच गड़बड़ी की। आरोप है कि दोनों ने क्रमशः 25 लाख और 10 लाख रुपये अनधिकृत रूप से गायब किए। कंपनी का दावा है कि दोनों संचालकों ने शपथ पत्र देकर गबन स्वीकारा, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी पूरी राशि वापस नहीं की। विपिन कर्णवाल ने 18 लाख रुपये और मनीषा ने पांच लाख रुपये ही लौटाए, जबकि शेष राशि अभी भी बकाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...