छपरा, जनवरी 7 -- आग्नेयास्त्र से लैस तीन अपराधी होंडा शाइन बाइक पर पहुंचे तीनों अपराधी खाकी व खादी के कपड़े पहने हुए थे। मांझी। मांझी थाना क्षेत्र के मटियार स्थित एसबीआई की सीएसपी शाखा पर धावा बोलकर अपराधियों ने एक लाख 86 हजार रुपये नकद समेत दो मोबाइल लूटकर फरार हो गए। घटना बुधवार को करीब ग्यारह बजे सुबह की है। घटना के बाद शोर सुनकर बड़ी संख्या में आसपास के लोग जमा हो गए और मांझी थाना पुलिस को घटना की सूचना दी गई । सूचना पाकर कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी। शाखा संचालक अजित कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह शाखा खुलते ही आग्नेयास्त्र से लैस तीन अपराधी होंडा शाइन बाइक पर सवार होकर सीएसपी केन्द्र पर आ धमके और सीएसपी संचालक व उनके सहकर्मी विवेक तिवारी को आग्नेयास्त्र का भय दिखाकर ऊपर के दराज में रखा एक ला...