मुजफ्फरपुर, जुलाई 28 -- मोतीपुर। महना रोड स्थित सीएसपी से लूट मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। थानेदार ने बताया कि पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन थाने के रोहुआ मनियारपुर निवासी पंकज कुमार और जजुआर थाने के शिवनगर निवासी राकेश रंजन के पास से कट्टा व दो कारतूस के अलावा सीएसपी से लूटे गए एक लाख 22 हजार में से चार हजार आठ सौ साठ रुपए बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश सरैया रोड से आ रहे हैं। पुलिस की टीम ने सिगैला (मोतीपुर) के पास घेराबंदी कर बाइक सवार को रोका। तलाशी लेने पर हथियार बरामद हुआ। कड़ाई से पूछताछ में मोतीपुर के अलावा जून माह में सिवाईपट्टी के पैगंबरपुर में एसबीआई के सीएसपी में हुए लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...