चतरा, जून 12 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। राजपुर थाना क्षेत्र के तुलबुल पंचायत अंतर्गत पिपरा गांव स्थित मकान में सीएसपी ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन हो रहा था। बुधवार की देर रात सीएसपी का ताला तोड़कर चोरों ने वहां रखे दो प्रिंटर 500 रुपए नकद चुरा लिये। प्रिंटर की कीमत करीब एक लाख रुपए बताया जाता है। बताया जा रहा हैकि प्रत्येक दिन की तरह सीएसपी संचालक नंद किशोर यादव अपना केंद्र बंद कर अपर्ने घर चलेू जाते थे। गुरुवार की सुबह पिपरा गांव निवासी उपेंद्र सिंह ने संचालक नंद किशोर को सीएसपी का ताला टूटने की बात बताई, तब आनन फानन में संचालक सीएसपी पहुंचा। जहा केंद्र का ताला टूटा पाया और जब दुकान के अंदर गया तो दुकान में रखे दो प्रिंटर गायब मिले। इसकी सूचना भुक्त भोगी ने राजपुर थाना को दिया। सूचना मिलते ही प्रभारी थाना प्रभारी मो0 रफीक आलम घटना स्थल प...