पलामू, जुलाई 2 -- पंडवा। नावाबाजार के चनेया सीएसडी इंटर कॉलेज के सभागार में मंगलवार को मैट्रिक और इंटर में अव्वल छात्रों को विघालय परिवार की ओर से शील्ड और माला देकर सम्मानित किया गया। कॉलेज के टॉपरो में 90.4% अंक हासिल करने वाली छात्रा स्वमलता कुमारी, 90% पूजा कुमारी, 89.4% सत्य प्रकाश महतो, 88% फैजान राजा, 85.2% नीलम कुमारी, 84.2% खुशबू कुमारी, 82.4% साक्षी कुमारी, 82% सोनी कुमारी, 82% मनीष कुमार, 81.6% अंशु गुप्ता, 81.2 श्रेया कुमारी, 81.2 आयम अहमद, 80.6 रिया कुमारी, 80.2 सुधा कुमारी का नाम शामिल है। प्राचार्य देवेंद्र कुमार पाठक व संचालन प्रोफेसर हामिद हसन ने की। प्राचार्य देवेन्द्र कुमार पाठक ने कहा कि सफलता छात्र-छात्राओं को भविष्य निर्माण की दिशा में प्रेरित करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...