रुद्रपुर, फरवरी 25 -- रुद्रपुर, संवाददाता सेंटर फॉर स्ट्रगलिंग ट्रेड यूनियंस (सीएसटीयू), ने सिड़कुल औद्योगिक क्षेत्र में ठेकेदारी में शोषण, बढ़ते हादसे, गैरक़ानूनी बर्खास्तगी, मांगपत्रों को उलझाने के खिलाफ श्रम विभाग में धरना-प्रदर्शन किया गया। धरना-प्रदर्शन के बाद सीएसटीयू और मजदूरों ने उप श्रमायुक्त को चार सूत्रीय मांगों के लिए ज्ञापन सौंपा। मज़दूरों ने कहा कि श्रम अधिकारी शोषण पर रोक लगाने की मांग की। कहा कि समान काम पर समान वेतन व स्थाई काम पर स्थाई नौकरी का क़ानूनी प्रावधान लागू होना चाहिए। फैक्ट्रियों में सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन व दुर्घटनाओं पर रोक, पीड़ित मज़दूरों को उचित मुआवजा व स्थाई नौकरी देने और विरोध प्रदर्शन पर निलंबन-बर्खास्तगी पर रोक लगाई जानी चाहिए। यदि समाधान नहीं निकला और जारी शोषण बंद नहीं हुआ तो मज़दूर आंदोलन तेज करें...