कानपुर, नवम्बर 13 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) से संबद्ध कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा व औरैया स्थित महाविद्यालयों में सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही हैं। परीक्षा के तीसरे दिन दो नकलची पकड़े गए। विवि के परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार ने बताया कि श्री कल्याण सिंह डिग्री कॉलेज, कन्नौज में बीएससी तृतीय वर्ष का एक छात्र और श्री सागर सिंह सोमवती महाविद्यालय, जहानगंज, फर्रुखाबाद में बीएससी तृतीय वर्ष के दो छात्र अनुचित साधन प्रयोग करते पकड़े गए हैं। जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। वहीं, गुरुवार को कुल 1,12,377 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें। जिसमें 51,121 छात्र व 57,380 छात्राएं रहीं। वहीं, 2,266 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...