कानपुर, जून 27 -- कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र, आरोग्य क्लीनिक लालबंगला और राजकीय बाल गृह कल्याणपुर में शुक्रवार को निशुल्क पुष्य नक्षत्र स्वर्ण प्राशन संस्कार कैंप का आयोजन किया गया। आयुर्वेदाचार्य डॉ. वंदना पाठक ने 130 बच्चों का निशुल्क स्वर्ण प्राशन किया। उन्होंने बच्चों और उनके अभिभावकों को वर्षा ऋतु में खानपान के साथ बरती जाने वाली सावधानियां के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु में हल्का और सुपाच्य भोजन जैसे मूंग दाल, खिचड़ी, लौकी, तरोई, भिंडी, परवल आदि खाना चाहिए। नाशपाती, पपीता, अनार जैसे मौसमी फल का सेवन करना लाभकारी है। उन्होंने अभिभावकों को बच्चों के लालन पोषण के बारे में समझाया। राजकीय बाल गृह की शिक्षिका सुमन भी उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...