कानपुर, अप्रैल 22 -- कानपुर। फिल्मी दुनिया में अपना कॅरियर बनाने के इच्छुक युवा अब शहर में ही अभिनय, निर्देशन और सिनेमेटोग्राफी की शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। इसको लेकर छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने मंगलवार को मुंबई के रंगशिला प्रोडक्शन हाउस के साथ एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किया। इसके तहत इसी सत्र से फिल्म मेकिंग का पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा। विवि के सेंटर फॉर एकेडमिक्स में आयोजित कार्यक्रम में विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा कि रंगशिला प्रोडक्शन संग समझौता ज्ञापन छात्रों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा। विवि के छात्र नाटक, अभिनय, निर्देशन और अन्य रचनात्मक क्षेत्रों में प्रैक्टिकल ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे। रंगमंच की दुनिया में छात्रों को प्रशिक्षण मिलेगा। छात्र अप...