कानपुर, नवम्बर 7 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के सभी विभागों में शुक्रवार को सामूहिक गान हुआ। सुबह 10 बजे विवि परिसर के विभिन्न भवनों में शिक्षकों, छात्रों और अधिकारियों ने एक साथ एक स्वर में वंदे मातरम गीत गाया। कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा कि यह गीत अस्मिता और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है, जिसने स्वतंत्रता सेनानियों को प्रेरणा दी। प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी ने बताया कि 2003 में बीबीसी सर्वेक्षण में विश्व के 7000 गीतों में 'वंदे मातरम' को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ था। विश्वविद्यालय इस पूरे साल राष्ट्रगीत की 150वीं वर्षगांठ पर विभिन्न देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...