कानपुर, नवम्बर 9 -- इंटेलेक्चुअल मीट कुलपति प्रोफेसर पाठक ने कहा, सिख गुरुओं के त्याग से सुरक्षित है सनातन धर्म चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के कुलपति बोले, एआई से नहीं गुरुवाणी, हनुमान चालीसा से मिलेगा आध्यात्मिक सुकून संयोजक सरदार कुलदीप सिंह ने कहा, 25 को मोतीझील में पीठ का होगा उद्घाटन, कुलपति को सर्वोच्च सम्मान कानपुर, वरिष्ठ संवाददाता। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज में रविवार को श्री गुरु तेग बहादुर साहिब शोध पीठ की स्थापना की घोषणा की गई। इसका विधिवत उद्घाटन श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस यानी 25 नवंबर को किया जाएगा। कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने कहा कि यह पीठ सेवा, सुमिरन और सहयोग का पर्याय बनेगी। सिख गुरुओं के त्याग और बलिदान ने न केवल मानवता की रक्षा की बल्कि सनातन धर्म को भी ...