कानपुर, जून 24 -- कानपुर। छत्रपति शाहूजी जी महाराज विश्वविद्यालय के बेसिक साइंसेज स्कूल के गणित विभाग ने मंगलवार को वैदिक गणित में छह महीने का सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया। श्री गोविंद हरि सिंघानिया शिक्षा केंद्र के सहयोग से शुरू किए गए कोर्स में शिक्षकों और छात्रों को वैदिक गणित और प्राचीन भारतीय गणित पढ़ाया जाएगा। कोर्स की फीस 11,400 निर्धारित की गई। कोर्स के लिए किसी भी स्ट्रीम के छात्र या शिक्षक पंजीकरण करा सकते हैं। पाठ्यक्रम के प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय से सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...