कानपुर, अप्रैल 13 -- कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में पहली बार विविधोत्सव राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिवसीय महोत्सव का आगाज 14 अप्रैल, सोमवार को अंबेडकर जयंती के अवसर पर होगा। शुभारंभ सीनेट हाल में होगा। उद्घाटन समारोह डॉ. आंबेडकर की अमर विरासत को समर्पित होगा, जिसमें भारत के संविधान के निर्माण में उनके महत्वपूर्ण योगदान और वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए किए गए प्रयासों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. वंदना पाठक, विशिष्ट अतिथि के रूप में पैंथर धनीराम बौद्ध, किसनलाल सुदर्शन आदि मौजूद रहेंगे। यह तीन दिवसीय उत्सव विभिन्न प्रकार की गतिविधियों से भरपूर रहेगा, जिसमें यूथ पार्लियामेंट, लॉ क्विज, शास्त्रीय नृत्य प्रदर्शन, कार्टूनिंग और क्ले मॉडलिंग जैसी प्रतियोगि...