कानपुर, अक्टूबर 10 -- कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में एलुमिनाई एसोसिएशन, कैम्पस एलुमिनाई एसोसिएशन और प्लेसमेंट सेल की ओर से शुक्रवार को स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में मेगा जॉब फेयर का आयोजन हुआ। शुभारंभ विवि के प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, स्कूल निदेशक प्रो. सुधांशु पाण्डिया, प्रो. अंशु यादव व डॉ. उमेश पालीवाल ने किया। प्लेसमेंट ऑफिसर सौरभ गुप्ता ने बताया कि जॉब फेयर में 20 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इसमें 500 छात्र-छात्राओं के साक्षात्कार लिया गया। ग्रुप डिस्कशन और साक्षात्कार के आधार पर 105 छात्र-छात्राओं को 1.8 लाख से 3.2 लाख रुपये तक के पैकेज पर जॉब दी गई। इसमें मुख्य रूप से सुपर हाउस, गोल्डी मसाले, पालीवाल डायग्नोस्टिक रहे। इस मौके पर डॉ. विवेक सचान, डॉ. सिधांशु राय, डॉ. प्रशांत त्रिवेदी, डॉ. स...