कानपुर, दिसम्बर 1 -- समझौता सीएसजेएमयू के यूआईईटी और आईआईटी कानपुर के बीच हुआ समझौता मेधावी छात्रों को आईआईटी में समर रिसर्च इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा कानपुर, प्रमुख संवाददाता। अनुसंधान को बढ़ावा देने के साथ शैक्षणिक साझेदारी और छात्रों की इंटर्नशिप के उद्देश्य से छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के यूआईईटी (विवि इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान) और आईआईटी कानपुर के बीच समझौता हुआ। समझौते पर आईआईटी के डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. अशोक डे और केमिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष प्रो. नितिन कैसथा और सीएसजेएमयू की डीन एकेडमिक्स प्रो. बृष्टि मित्रा, डॉ. अभिषेक कुमार चंद्रा व डॉ. अरुण कुमार गुप्ता ने हस्ताक्षर किया। विवि के डीन एकेडमिक्स प्रो. बृष्टि मित्रा ने बताया कि इस समझौते के तहत यूआईईटी के द्वितीय और तृतीय वर्ष के मेधावी छात...