कानपुर, अक्टूबर 31 -- छत्रपति शाहू जी महाराज विश्विद्यालय (सीएसजेएमयू) के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की ओर से विभागाध्यक्ष डॉ. दिवाकर अवस्थी के अगुवाई में शुक्रवार को एक दिवसीय ग्राउंड जीरो रिपोर्टिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशिक्षक ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह ने विभिन्न चुनौतियों से रूबरू कराया। वहीं, हिन्दुस्तान कानपुर के संपादक आशीष त्रिपाठी ने कहा कि मीडिया क्षेत्र में अपने अंदर की प्रतिभा को प्रैक्टिस के जरिए ही निखारा जा सकता है। इसलिए निरंतर अभ्यास करते रहें। लगातार प्रयास हमें जीवन में सही राह दिखाते हैं, अभ्यास और लगन से ही सच्ची सफलता मिलती है। कार्यशाला का शुभारंभ विवि के प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी ने किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्यशाला के आयोजन से छात्र मीडिया जगत में काम करने के लिए योग्य होंगे...